लाइब्रेरी में जोड़ें

चाय या कॉफी


चाय या कॉफी भाग -6

अनामिका की बातों से आरती का दिमाग चकरा सा गया।
वह भले ही ग्लैमर व्यवसाय में काम करती थी लेकिन इस फील्ड की सच्चाई से अपरिचित नहीं थी।
लिया तो होटल मैनेजमेंट कर रही थी मुंबई के एक बेहतरीन होटल से फिर उसकी तस्वीर  मॉडलिंग के फोटोज में कैसे है!
आरती परेशान हो गई।उसने लिया के नंबर पर फोन घुमाया लेकिन वह अनरिचेबल बता रहा था।

फ्रस्ट्रेशन और डिप्रेशन  आरती को पकड़ता जा रहा था।चाहे वह अत्यधिक काम का प्रेशर था या फिर अकेलापन वह भीतर ही भीतर कुढ़ती जा रही थी।
अपने माता पिता के डायवोर्स के बाद आरती लगातार अकेली ही पड़ती गई थी।

दोनों भाई विदेश में जाकर बस ही चुके थे ।वापस भारत लौटने का तो प्रश्न ही नहीं था,लेकिन कभी उन दोनों को अपनी बहन की याद भी नहीं आती थी।न तो कभी फोन ही आता न कोई समाचार उनकी तरफ से मिलता।

पिताजी अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में कहीं रहते थे ।
तलाक के बाद माँ बीमार  ही रहती थी लेकिन आरती के साथ एक सहारा तो थी।
 चार साल पहले   ही स्वर्ग वास के बाद आरती का कोई था तो वह केतकी मॉसी ही थी।

इसलिए आरती को अपनी छोटी मौसी और उनके परिवार से कुछ खास लगाव था।

केतकी मौसी सबसे छोटी थी मम्मी के परिवार में।
बहुत अच्छी आर्थिक स्थिति नहीं थी मौसाजी की।दिल्ली में एक साधारण नौकरी से रिटायर्ड होकर अपने पैतृक गांव में रह रहे थे।

उनकी भी दो बेटियाँ थीं।एक सबिता जिसका विवाह हो चुका था ।
वह ऑस्ट्रेलिया मे अपने पति के साथ रहती थी।और छोटी लिया जो अभी होटल मैनेजमेंट के लिए मुंबई में थी।

आरती ने अपनी मौसी को फोन घुमा दिया।
,,हैलो मौसी,कैसी हो?,,

,,ठीक हूँ बेटा.. बहुत दिनों बाद फोन किया।,,

,,मैं भी तो यही बोल रही थी मौसी,आपका फोन नहीं आया था बहुत दिनों से..?,,

,,तबीयत बिल्कुल भी ठीक नहीं है बेटा न मेरी और न ही तेरे मौसाजी की।आदत हो गई थी दिल्ली में रहने की अब गांव रास ही नहीं आ रही..!,,

,,क्या हुआ मौसी?,,

,,शुगर बढ़ा हुआ है, बीपी भी।अस्थमा के कारण बड़ी दिक्कत आ गई है।तेरे मौसाजी के भी पेट में दर्द रहता है।डॉक्टर कह रहे थे कि एक बार टेस्ट कराने के लिए.. स्टोन हो सकता है।,,

,,अरे...!,मौसी आपलोग दिल्ली से गांव चले गए..यहां बेस्ट डॉक्टर हैं वहां क्या होगा।,,

,,नहीं बेटा,तुझे तो पता है कि तेरे मौसाजी दिल्ली की महंगाई कैसे झेलेंगे रिटायरमेंट के बाद।अब बस जल्दी से लिया की पढाई पूरी हो जाए बस..उसके हाथ पीले कर दूं।,,

आरती का दिल कचोट गया।काश उसके माता पिता को उसकी चिंता हुई होती।

,,अच्छा लिया ..कहाँ है अभी वह?,,

,,मुंबई में है बेटा ..और तू बता तेरा काम कैसा चल रहा है?,,

,,ठीक है मौसी...!,,आरती का मन भिन्ना सा गया।लिया के बारे में सुन कर।

,,मौसी अगर किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो मुझे फोन कर लेना.. अच्छा रखती हूं फोन.. प्रणाम...!,,

एक ओर मौसी अपनी बेटी पर इतना भरोसा करती हैं वहीं लिया...!

,,आने दो..मौडलिंग के लिए.. फिर बात करती हूं।,,आरती ने मन ही मन कहा।

,,आरती घर नहीं जाना क्या?,,अनामिका की आवाज सुन कर आरती चौंक गई।

,,अरे आठ बज गए..मुझे तो समय का पता ही नहीं चला..!चलो अब मैं भी निकलती हूँ।,,

,,भूमिका.. जल्दी से मुझे अपडेट्स दो..।,,

वह भूमिका से अपडेट्स लेकर घर के लिए निकल जाती है।
अपने फ्लैट में पहुंच कर उसने दसों बार लिया को कॉल लगाया लेकिन लिया ने न तो फोन अटेंड ही किया और न ही कॉल बैक।

..आजकल के जेनरेशन.. भी..!,वह भुनभुना रही थी कि गिरिजा, आरती की दोस्त का फोन आया।

,,हैलो आरती कैसी हो?,,

,,बस ठीक हूँ ।तुम कैसी हो?कैसे याद किया।,,

,,एक सरप्राइज है बस..बताओ तुम कब फ्री होगी?संडे फ्री हो?,,


,,नहीं यार, संडे तो मैं बिजी हूँ।s  का फैशन परेड ऑरग्नाइज करना है।पर..सरप्राइज क्या है यह भी तो बताओ?,,

,,नो..ऑन मीटिंग.. स्टिल टुमारो.. कल फ्री हो आफ्टर ऑफिस..?,,

,,हाँ कल तो मैं फ्री हूँ।,,

,,देन ओके।कल रात बताऊंगी बात क्या है?,,

,,अमेजिंग गिरिजा.. टू एक्साइटेड..!,,

,,कल...तक..बाय..टेक केयर..!,,

****
सीमा...✍️
क्रमशः

   17
7 Comments

Kavita Jha

18-Sep-2022 08:59 AM

बहुत सुंदर 👌👌

Reply

Mohammed urooj khan

18-Jun-2022 09:12 PM

शानदार भाग

Reply

Seema Priyadarshini sahay

19-Jun-2022 04:15 PM

Thanks sir 😊

Reply

Pallavi

18-Jun-2022 09:05 PM

Great!

Reply